ठेकेदार ने रची थी खुद का अपहरण की साजिश, पकड़ा गया
मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता:—नितेश ठाकुर—
मथुरा। गोविंदनगर पुलिस ने बुधवार की रात ठेकेदार की अपहरण की रची गई साजिश का खुलासा करते हुए उसे सराय अजमाबाद से बरामद कर लिया। दो दिन पूर्व ठेकेदार की पत्नी ने महिला समेत दो के खिलाफ अपहरण का मुकद्दमा दर्ज कराया था। पुलिस ने ठेकेदार को छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
गोवर्धन के मुड़सेरस और हाल महाविद्या कालोनी निवासी बच्चू पुत्र वीरी सिंह बघेल मकान और कोठियों का ठेका लेता था। 21 नवंबर को ठेकेदार अपने घर से लापता हो गया था। इसका मुकद्दमा ठेकेदार की पत्नी रेखा ने थाना गोविंदनगर में बाजना पुल के समीप विकास नगर निवासी लीला ठाकुर और उसके घर में किराए पर रह रही महिला के खिलाफ दर्ज कराया था।
इस अपहरण की गुत्थी को सुलझाने में जुटी गोविंदनगर पुलिस ने ठेकेदार को बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने अपने अपहरण की साजिश रची थी। जिस महिला को नामजद कराया गया था उस महिला ने छेड़छाड़ और जान से मारने की की धमकी की ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। ठेकेदार को जेल भेज दिया गया है। अपहरण का झूठा मुकद्दमा एक्सपंज किया जाएगा।
Post Views: 947