डीएम ने कई कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण अम्‍बेडकर नगर

डीएम ने कई कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड:—
अम्बेडरकनगर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट भवन स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला मनोरंजन कार्यालय के साथ ई-गवर्नेन्स सेल कार्यालय के साथ कलेक्ट्रेट के उपरी सतह के साथ अन्य सभी जगहो के साथ सफाई का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने खाद्य औषधि विभाग के निरीक्षण दौरान उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण दौरान कर्मचारियों के अनुपस्थिति के कारण की जानकारी लेते हुये संतोष जनक उतर न पाये जाने पर मूवमेन्ट पंजिका का अवलोकन का हिदायत दी कि किसी के द्वारा निर्वाचन डयूटी के बहाने अनुपस्थित रहना घोर अनियमितता है ऐसे अधिकारी व कर्मचारी को किसी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।
इसी प्रकार उन्हांेने जिलापूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्डो के सत्यापन, वादों की डाटा फीडिंग सम्बन्धी सभी अभिलेखों के निरीक्षण दौरान जिलापूर्ति अधिकारी से सभी प्रकार की जानकारियां लेते हुये उन्हे निर्देश दिये कि सत्यापन में जितने लाभार्थियो की सूची कार्यालय में उपलब्ध है उनको ग्राम सभावार अलग कर लिये जाये तत्पश्चात सम्बन्धित की पूर्ण जानकारी लेकर डाटा फीडिंग के कार्यों में तेजी लायंे। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण दौरान जिला मनोरंजन कार्यालय एवं ई-गवर्नेन्स सेल का भी निरीक्षण करते हुये वहां पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपस्थिति की जानकारियां ली गई।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में दरवाजे एवं खिड़कियों पर गुटका से फैली गन्दगी एवं जीना के कोने में गन्दगियों के ढेर को देख आग बबूल

Share This News