डुमरियाघाट में दवा व्यवसाई के सात साल के बेटे का अपहरण कर मांगी 10 लाख की फिरौती
पटना,सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड:—
मोतिहारी के केसरिया प्रखंड के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर खजुरिया के एक दवा व्यवसायी के सात साल के बच्चे का अपहरण अज्ञात अपराधियो ने कर लिया।वही 10 लाख की रंगदारी मांगी है। घटना सोमवार देर शाम की बतायी जा रही। बताया गया है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच उसका अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद रात 9 बजकर 3 मिनट पर अपराधियों ने बच्चे के पिता को फोन कर उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी है। रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। घटना को लेकर दवा व्यवसायी ने आज मंगलवार सुबह स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। यहां बता दें कि दवा व्यवसायी टिन की पेटी का भी व्यवसाय भी करता है
अपहर्ता ने 10 लाख मुजफ्फरपुर पहुंचाने को कहा।बच्चे के अपहरण के बाद अपहर्ताओं ने दवा व्यवसायी को फोन करके 10 लाख रुपये मुजफ्फरपुर पहुंचाने के लिए कहा है। प्रशासन को खबर देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि अमित कुमार वर्मा ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर कर्यवाही की जा रही है। एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि टीम बना कर छापेमारी की जा रही है।