ड्राइव के हत्यारोपी दम्पत्ति भाई गिरफ्तार, भतीजे की तलाश जारी

न्यूज लाइव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:–

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मामला थाना टाण्डा क्षेत्र का है। इसका खुलासा क्षेत्रीय सभासद के सहयोग से पुलिस द्वारा किया जाना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक राज बहादुर यादव उर्फ मकबूल पुत्र राम आसरे यादव का छोटा भाई ड्राइवर था जिसके कारण अक्सर रात्रि में घर पर नहीं रहता था और मौका पाकर अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध बना लिया था जिसका वह विरोध भी करती थी। घटना की रात्रि भाई बस्ती बारात लेकर गया हुआ था और उसी रात्रि वापस आने पर छोटे भाई की पत्नी के साथ जबरदस्ती कर बैठा। प्रातः इसे लेकर उसने सारी दास्तान पति को बतायी। इसके बाद पति पत्नी व उसके पुत्र ने भाई ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दिये। शोर मचाना चाहा किन्तु उक्त लोगों ने हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया जहां उसकी मौत हो गयी। इस घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित छोटे भाई तेज बहादुर यादव व पत्नी अनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि घटना में शामिल पुत्र विपिन अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

Share This News