ढाबे पर चेकिंग करने गई पुलिस टीम पर पथराव

न्यूज लाईव रिपोटर,अभिषेक कुमार गोड:—


अंबेडकर नगर पुलिस द्वारा ढाबे पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर पथराव किया गया। मामला अंबेडकर नगर के महरुआ थाना इलाके की है। यहां अकबरपुर मार्ग पर शनिवार रात को हंगामा उस वक्त हुआ जब पुलिस चेकिंग करने ढाबे पर पहुंची।
पुलिस चेकिंग के दौरान ढाबा संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हंगामा किया। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया।पुलिस का आरोप है कि चेकिंग के दौरान कहासुनी को लेकर ढाबे पर शराब पी रहे लोगों और ढाबा संचालक पन्नालाल यादव ने बवाल किया। यह बवाल एक घंटे चला और फिर बवाल की सूचना सीओ अमर बहादुर को मिली। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और उपद्रव मचा रहे लोगों को खदेड़ा गया। इस मामले में पुलिस ने मौके से ढाबा संचालक व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This News