तंत्र-मंत्र के जाल में फंसे युवक ने अपने ही भतीजे की बलि चढ़ा दी
मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंटः—-
——
मथुरा संतान प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र के जाल में फंसे युवक ने अपने ही भतीजे की बलि चढ़ा दी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि एक तांत्रिक ने कहा था कि अगर किसी बच्चे की बलि दोगे तो तुम्हें संतान होगी।
मथुरा के थाना कोसीकलां के गांव सुजावली में छह अक्तूबर को घर के बाहर खेलते हुए तेजपाल का चार वर्षीय पुत्र अमित गायब हो गया था। बालक के परिजनों ने काफी तलाश की पर उसका सुराग नहीं लग सका। रात को गांव के बहार पानी से भरे गड्ढे में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।
घर में मचे कोहराम के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि कोसीकलां प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक ने हत्यारोपी गांव सुजावली निवासी देवेंद्र उर्फ कंजर पुत्र राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
संतान प्राप्ति न होने पर हत्यारोपी ने अपने भतीजे की बलि दी। इसके कब्जे से हत्या में प्रयोग ईंट भी बरामद कर ली है। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने पुलिस टीम को तीन हजार रुपए का पुरुस्कार घोषित किया है।