-तेलांगना के युवा धर्मनगरी के स्थलों को देख हुए प्रफुल्लित अम्बाला में चल रहे कार्यक्रम के दौरान कुरुक्षेत्र पहुंचे युवाओं का जोरदार स्वागत

-तेलांगना के युवा धर्मनगरी के स्थलों को देख हुए प्रफुल्लित
अम्बाला में चल रहे कार्यक्रम के दौरान कुरुक्षेत्र पहुंचे युवाओं का जोरदार स्वागत
कुरुक्षेत्र,  न्यूज लाईव संवाददाता   राकेश शर्मा:—-
केंद्रीय युवा खेल मंत्रालय द्वारा नेहरु युवा केंद्र की ओर से आयोजित इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों का अमीन युवा मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तेलांगना व हरियाणा से 100 युवा प्रतिभागी अम्बाला में चल रहे कार्यक्रम में भाग लेने के बाद  कुरुक्षेत्र ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद पहुंचे तेलांगना के युवा प्रतिभागी धर्मनगरी की ऐतिहासिक स्थलों को देख कर प्रफुल्लित हो गए। सभी प्रतिभागियों को ज्योतिसर , कल्पना चावला, धरोहर, श्री कृष्ण संग्रहालय, पैनोरमा,ब्रह्मसरोवर व अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने के साथ-साथ उन्हें इन स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। ब्रह्मसरोवर पर सांय कालीन आरती में भी प्रतिभागियों ने शिरकत की। अमीन युवा खेल कल्ब की ओर से सभी यूथ प्रतिभागियों को धार्मिक गीता ग्रंथ देकर सम्मान किया गया। इससे पूर्व राम मेहर शास्त्री द्रारा आए हुए प्रतिभागियों को धार्मिक नगरी की विशेषता से अवगत कराया। भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, महामंत्री रविंद्र सागवान व सुशील राणा, सुरेन्द्र ईसाकपुर, मंडल अध्यक्ष अभिमन्युपुर, नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक, अशोक कुमार, लेखाकार कांता बतान ने सभी यूथ का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अंकुश, भावना, विजेता, सिमरणजीत, रवि, साहिल, कल्ब के प्रधान पंच राम सैनी, उप प्रधान विजय चौहान, सुबे सिह, दिलबाग चौहान, अमित, पंकज, विरेन्द्र, शुभम, विशाल, जोनी, अश्वनी, विपन थेरेजा,संदीप, प्रवीण चौहान, राजीव आदि मौजूद रहे।
Share This News