त्रिपुरा व नागालैण्ड के चुनाव की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया खुशी

त्रिपुरा व नागालैण्ड के चुनाव की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया खुशी

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—

मालीपुर,अंबेडकरनगर। पूर्वात्तर राज्य में हुये विधान सभा के आम चुनाव में भाजपा की पहली जीत पर कार्यकर्ताओ ने बैठक की जिसमें करते लोगों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाया।
विधान सभा जलालपुर क्षेत्र के दक्षिणि मण्डल के पदाधिकारियों ने शनिवार को बाजार चैराहे स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बैठक की जिसमें त्रिपुरा व नागालैण्ड में गठबंधन जीत पर चर्चा की। भाजपाइयों ने इसका श्रेय देश के पीएम नरेन्द्र मोदी, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह और प्रदेश के सीएम योगी की लोकप्रियता दिया। इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने जश्न मनाया। भाजयुमों पूर्व अध्यक्ष सुदीप मिश्र ने कहा कि उक्त चुनाव में पार्टी की जीत ने इतिहास कायम किया है।उन्होने कहा कि पार्टी द्वारा सभी वर्गो के लिए किये जा रहे कार्य इसके परिणाम है, लोस चुनाव 2019 में भी परचम लहरायेगा जिसे कोई रोक नहीं पायेगा। कार्यक्र्रम में मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, राकेश गुप्ता, गुलाम कादिर ,बृजेश शंकर, संतोष अग्रहरि, रामनारायन समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share This News