थर्प (बड़ेत बाफिला) मे विधायक श्रीमती मीना गंगोला रही मुख्यअतिथि…….
बेरीनाग न्यूज लाईव डेस्क:––
बेरीनाग-थर्प (बड़ेत बाफिला) में चल रही रामलीला के आठवें दिन मुख्य अतिथि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की विधायक मीना गंगोला थी..जिनका रामलीला मैदान में पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया,उनके साथ मे भाजपा नेता गोकुल गंगोला,मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट,महामंत्री चारु पंत,जिला मंत्री युवा मोर्चा अभिनेष बनकोटी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गणाई मंजू डसीला, उमा डसीला,विनोद डसीला,युवा मोर्चा अध्यक्ष इन्द्र धानिक,नंदन बाफिला,राजवीर बाफिला,आदि उपस्थित थे…….
थर्प की रामलीला में राम लक्ष्मण सीता आदि के पात्रों का अभिनय बालिकाओं के द्वारा किया जाता है..