थानेसर को स्वच्छता में नम्बर एक शहर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति करे स्वच्छता एप का प्रयोग:सुधा

थानेसर को स्वच्छता में नम्बर एक शहर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति करे स्वच्छता एप का प्रयोग:सुधा
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता  -राकेश शर्मा
थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश का नम्बर एक शहर बनाने के लिए शहर के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता एप का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए सभी को अपने एंड्रायड मोबाईल से स्वच्छता एप को डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद उस एप पर अपने क्षेत्र की गंदगी से सम्बन्धित फोटो अपलोड करने के साथ-साथ फीडबैक भी देनी होगी। इस एप का अधिक से अधिक प्रयोग करने से थानेसर को स्वच्छता में नम्बर एक शहर बनाने के लिए अंक मिलेंगे।वे बुधवार को सर्किट हाउस में सुबह के सत्र में अधिकारियों और दोपहर के सत्र में निजी शिक्षण संस्थानों व प्राईवेट बीएड कालेजों के प्रिंसीपलों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इसके उपरांत विधायक ने निट में भी अधिकारियों की एक बैठक में स्वच्छता एप के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई। विधायक ने कहा कि थानेसर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरुरत हैं। लोगों ने अभी तक बहुत सहयोग दिया हैं, लेकिन अब स्वच्छता एप का प्रयोग करने में सहयोग देना होगा। जिले के सभी अधिकारियों को स्वच्छता एप का प्रयोग करने बारे 25 जनवरी 2018 तक लक्ष्य भी निर्धारित किया हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता एप को लेकर अधिकारियों का स्वच्छता एप के नाम से वाटस ग्रुप भी तैयार किया जाएगा। इस ग्रुप पर सभी अधिकारियों को 25 जनवरी तक रोजाना प्रगति रिपोर्ट भी डालनी होगी। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी स्वच्छता एप का प्रयोग करने बारे जागरुक करेंगे। इस प्रशिक्षण को देने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई हैं। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों से अपील की है कि स्कूलों और कालेजों में बच्चों को अपने-अपने एंड्रायड मोबाईल से स्वच्छता एप का प्रयोग करने बारे जागरुक करे। जब जिला कुरुक्षेत्र का युवा इस अभियान में जुड़ जाएगा तो निश्चित ही शहर स्वच्छता के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करेगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त धर्मवीर सिंह, डीएसपी मुख्यालय राज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक, एक्सईन अशोक खंडूजा, एक्सईन मुकेश चौहान, नप ईओ बीएन भारती, सचिव केएल भठला, शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री व सतपाल भट्टी, पार्षद विशाल शर्मा, संजू, प्रदीप सैनी, भाजपा जिला महामंत्री सुशील राणा सहित अन्य अधिकारी और पार्षद गण मौजूद थे।
Share This News