थाने के सामने से पत्रकार का मोटरसाइकिल हुआ चोरी ।

थाने के सामने से पत्रकार का मोटरसाइकिल हुआ चोरी ।जंडियाला न्यूज लाईव संवाददाता गुरु कवलजीत सिह:—-
जंडियाला गुरू से मिली जानकारी अनुसार आज सुखजिंदर सिंह पुत्र मुख्तार सिंह निवासी गाँव गुन्नौवाल थाना जंडियाला गुरु जो कि पत्रकार हैं आज शाम करीब 6 बजे न्यूज़ को कवरेज करने के लिए आए थे जब वह थोड़ी देर बाद आये तो वहाँ पर उनका स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर पी बी 02 5129 रंग काला गायब था ।उसने काफी इधर उधर ढूंढते रहे।लेकिन नही मिला ।बता दे कि यहाँ पर थाने कि बाहर कोई भी लाइट न होने के कारण चोरों को घटना को अंजाम देने में आसानी हो जाती है ।पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाना को दे दी गई है।
Share This News