थाने में एसएचओ ने अपनी कुर्सी पर बैठायी राधे माँ, एसएचओ लाइन हाजिर
नई दिल्ली न्यूज लाईन व्यूरो
नई दिल्ली हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली राधे मॉ हैं इस बार वह थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठने से चर्चा में आई गई हैं। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले काा संज्ञान लेते हुए एसएचओ समेत 6 पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, राधे मां दिल्ली के विवेक विहार में रामलीला में पहुंची थी। रामलीला में भीड़ होने की वजह से एसएचओ उन्हें थाने में ले आए। -थाने में राधे मां का जोरदार स्वागत हुआ और राधे मां के जयकारे लगाए गए। एसएचओ ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया और खुद राधे मां के बगल में हाथ जोड़कर खड़े हो गए। जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थाने में उस समय मौजूद 6 पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिये गये,