थानों क्षेत्रों में चले अभियान में 52 गिरफ्तार को भेजा जेल

थानों क्षेत्रों में चले अभियान में 52 गिरफ्तार को भेजा जेल

 

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड

अंबेडकरनगर। जिले के थाना क्षेत्रों में चलाये अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें अवैध शराब के साथ 8 व अन्य 44 की गिरफ्तारी की गयी। सभी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुये उन्हे जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि एसपी संतोष कुमार मिश्र की तैनाती के पश्चात् उनके द्वारा अपराध रोकने के दिशा में ठोस कदम उठाया गया जिन्होने सभी थाना प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाये जाने के लिए अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया जिसके क्रम में 22/23 की रात्रि में 22 थाना क्षेत्रों में संघन छापेमारी की गयी। अकबरपुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत के नेतृत्व में चले अभियान में सुरेन्द्र कुमार निवासी कांदीपुर मसूर थाना मालीपुर, अमरतेस वर्मा खलिफतपुर, ब्राइहिमपुर, टाण्डा नौशाद धुरैय्ा अलींगंज, खलील अहमद लालादपुर, अफताब आलम, रीतिक जायसवाल, दीपक कुमार व वसीम पुत्र टाण्डा आदि गिरफ्तार हुये इन लोगों के पास से 2 हजार 60 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी है। इसके अलावा थानों की पुलिस ने 44 लोग पकड़े गये है जिनमें कुछ केे विरूद्ध न्यायालय से वारन्ट था और ऐसे भी है जिनके द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया गया किन्तु उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। इस चलाये अभियान में सभी गिरफ्त में आ गये। इसका खुलासा अकबरपुर थाने में पुलिस अधीक्षक ने करते हुये सभी को जेल भेजवाया

Share This News