दहेज प्रथा व बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

दहेज प्रथा व बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

बखरी से गौरव कुमार की रिपोर्ट

बखरी / बेगूसराय – प्रखंड के बहुआरा पंचायत में जिला लोक शिक्षा समिति बेगूसराय के अन्तर्गत दिनकर कला जथा के द्वारा दहेज मुक्त व बाल विवाह जैसी कुरितियां पर अधारित नाटक का मंचन किया गया।नाटक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुआरा,सुर्यनारायण सिंह आदर्श पुस्तकालय सांखू,परिहारा पूरानी दूर्गा स्थान तथा दक्षिणबारी टोला में किया गया।उक्त नाटक का संदेश जत्था के नायक छोटे लाल पासवान के नेतृत्व में चांदनी कुमारी,संजय,शिवलाल, चंदन,दिलीप,शाहीन प्रवीन,गुंजा नीतू ने सराहनीय भूमिका निभाई।मौके साक्षर भारत के प्रंखड संम्न्वयक जितेन्द्र जीतू,केआरपी दयामनी देवी,सत्यनारायण महतों,रजनीश कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Share This News