दिन दहाड़े युवक को मारी गोली मौत।
बहादुरगढ़ से न्यूज लाईव के लिए सुनील रिपोंट:—
बहादुरगढ़ में दिन दहाड़े एक युवक को करीब 9 बजै गोली मर दी बहादुरगढ़ के मैन बस स्टैंड पर रानीखेड़ा के युवक मिंटू की बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या वह टिकरी बॉर्डर से नांगलोई के बीच चलने वाली आरटीवी पर कंडक्टर था और बहादुरगढ़ बस स्टैंड के सामने मेट्रो स्टेशन के नीचे सवारिया भर रहा था इसी दौरान दो युवक वहां आए और जिन्हें देखकर वह सामने ही दुकान में घुसे गय पीछा कर एक दुकान में गोली मारी और एक बाहर गली में गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई