दिल्ली में रह रहे प्रदेश के युवाओं ज्योति को दिया ब्लड एक दर्जन युवाओं ने किया ब्लड डोनेट
ज्योति की हालत गंभीर
बेरीनाग न्यूज लाईव के लिए प्रदीप महरा की रिपोंट:—————————————————————–
बेरीनाग।दिल्ली में ब्लड कैंसर से पीड़ित उडियारी गांव की ज्योति के मदद के लिए लगातार लोगों के हाथ उठ रहे है।ज्योति की हालत और ज्योति की ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश के दिल्ली में रहने वाले विभिन्न क्षेत्र के युवाओं ने दिल्ली सफदरजंग अस्तपाल में जाकर ज्योति का हाल चाल जाना वही एक दर्जन युवाओं ने ज्योति को ब्लड भी दिया। प्रदेश के दिल्ली में रह रहे युवाओं ने दिल्ली में ज्योति के मदद के लिए अभियान चला रखा है। वहां पर लगातार ज्योति को आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे है। शुक्रवार को ज्योति को प्रदेश सुंधाशु मियांन,भारतेन्दू अवस्थी,निशांत वल्दिया,अभिषेक उप्रेती,देवेश जोशी,कवीन्द्र राठौर,उŸाम सिंह कार्की सहित एक दर्जन लोगों ने ब्लड डोनेट किया। युवाओं ने बताया कि पूरे दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले उŸाराखंड के लोगों के द्वारा भी ज्योति के मदद के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वही ज्योति के मदद के लिए अब विदेशों से लोगों के हाथ उठने शुरू हो गये है। शुक्रवार को ज्योति के खाते में विदेशों से भी मदद आनी शुरू हो गई है।
ज्योति के उपचार में पूरी मदद होगी -टम्टा
—————————————————————
बेरीनाग। शुक्रवार को बेरीनाग पहुंचे केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा से क्षेत्र के लोगों ने ज्योति के बिमारी में जानकारी देने के साथ मदद की अपील की। जिस पर अजय टम्टा ने मौके से फोन दिल्ली में सफदरगंज अस्पताल में चीफ से वार्ता की और उसके हालात की जानकारी ली और वहां से एम्स में भर्ती करने की कार्रवाई करने के आदेश दिये केन्द्र सरकार की और से भी मदद दिलाने की बात कही।विधायक मीन गांगोला ने बताया कि ज्योति की मदद के लिए राज्य सरकार की और से मदद की जायेगी। सीएम से ज्योति के उपचार के सन्दर्भ में वार्ता हो गई है अपने स्तर से भी ज्योति का उपचार किया जायेगा।