दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के चेक वितरित किये।
दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के चेक वितरित किये।
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत शनिवार को कपडा राज्य मंत्री अजय टम्टा मे 201 लोगो को चैक वितरित किए ।इस मौके पर कपडा मंत्री मे सहकारिता कल्याण योजना के बारे मे किसानो को जानकारी दी। और किसानो को बताया कि बिना गारंटी के किसानो को ऱिण दिया जा रहा है। जिसका सभी को लाभ उठाने की आवश्यकता है।यह योजना 1अक्टबर 2017 को बीर चन्द्र सिह’ गढवाली के पुण्य तिथि से प्रारम्भ की गई है।
इस योजना कं अन्तर्गत लघु सीमान्त एवं गरीबी रेखा कं नीचे जीवन यापन करने वाले तथा उनके परिवार के सदस्यो को ही ऋण स्वीकृत किये जाने का योजना है।
लधु एवं सीमान्त कृषक” तथा बीपीएल’ परिवार के कृषकों का निधारण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित घोषित ऐजैन्सी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मानदण्ड के आधरित पर किया जायेगा I
यह योजना प्रारम्भिक कृषि त्रिण सहकारी समितियॉ यो माध्यम से ही दिया जायेगा।
योजना से आच्छादित समस्त कृषकों को जिला सहकारी बैक’ के निकटतम शाखा में बचत खाना. खोलना अनिवार्य होगा। तथा खाते में आधाऱ सीडिग’ कारनी होगी। जिससे उनको रुपे के स्री0सी0 कार्ड दिया जा सके। एवं भविष्य में ब्याज अनुदान की धनराशि सीधे उनके खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बैनीफिट ट्रासफर’) योजना के माध्यम से अन्तरित की जा सके।
प्रधान मत्री’ फ़सल बीमा योजना के अन्तर्गत ससूचित्त’ फसलों हेतु स्वीकृत किये गये अल्पकालीन कृषि ऋणां का फ़सल बीमा काराया जाना आवश्यक होगा । ऋणी से किसी भी प्रकार का प्रासगिक’ व्यय अथवा प्रक्रिया शुल्क वसूल नहीं किया जायेगा।
किसी भी लाभार्थी को इस योजना का लाभ मात्र ह 1 .०० लाख तक मिलेगा। अगर लाभाथीं अपना बैक के साथ सही ढंग से खाता संचालित करेगा के यह योजना भविष्य मे सहकारिता दो लाख तर बढाने पर बिचार कर सकती है।
इस योजना के अन्तंगत लघु एव” सीमान्त कृषकों को तथा बीपीएल परिवार के सदस्यो को 1.00 लाख रु0 तक का ऋण दिया जायेगा । तथा इस ऱिण मे उन्हें 2 प्रतिशत ब्याज की दर देय होगी कृषि से सम्बन्धित्त समस्त सैक्टर यथा हार्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, पशुपालन, जडी. बूटी, दुग्ध” व्यवसाय, मत्स्य पालन, पोलट्री (मुर्गी पालन) मशरूम इत्यादि में कलस्टर विकसित कर कृषकों को आर्थिक सुबिधा प्रदान कस्ते हुए उनकी कृषि उत्पादन आय को दोगुना कारने के लक्ष्य प्राप्त कारने के उददेश्य से र 1.00 लाख तक के अल्पकालीन एवं मध्यकालीन ऋण 2 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
समिति द्वारा मध्यकालीन ऋण वितरित करने के पश्चचात क्रय किये गये पशुओ का ऋण अवधि के लिए व्यू इण्डिया इश्योरेन्स’ कम्पनी, नेशनल इश्योरेन्स’ कम्पनी, ओरियटल’ इश्योरेंन्स’ कम्पनी ‘ कम्पनी से बीना काराया जाना अनिवार्य है ।
इससे पूवं रिण मेले का स्थानीय विधायक मीना गंगोला मे दीप जलाकर कायंक्रम का शुरूआत की और सभी लोगो से इस योजना का लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर कोआपरेटिब बैक के चेयर मेन दल बहादुर बाफिला मे विस्तार से योजना की जानकारी दी। इस मौके पर कृष्ण सिह रौकली जिला सहायक निवन्धक सहकारी समितियॉ उत्तराखण्ड,एल एस भण्डारी,एल एम भट्ट,दल बहादुर बाफिला,महेश पंत,दीपक धानिक,धीरज विष्ट,दपंण कुमार,जीवन पाठक,नीरू काकीं,एसडीएम वैभव गुप्ता,समेत सैकडो कृषक मौके पर मौजूद रहे।
