दीपावली के बाद बृज में शुरू होगी फिल्म ‘धब्बा‘ की शूटिंग

मथुरा से न्यूज लाईव के लिए नितेश भाटी की रिपोट:–
बॉलीवुड इन दिनों जिले की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहा है। यहां एक और नई फिल्म धब्बा शूटिंग दीपावली बाद शुरू होने जा रही है। इसमें बॉलीवुड के साथ स्थानीय कलाकार भी अभिनय करेंगे।
बॉलीवुड फिल्मों का रुख मथुरा की ओर तेजी हो रहा है। बरसाना-नंदगांव में शूट हुई अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेमकथा फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस समय अनिल शर्मा निर्देशित जीनियस की शूटिंग चल रही है। इसी क्रम में आगरा और मथुरा की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म धब्बा की शूटिंग दीपावली बाद शुरू होगी। इसका मुहूर्त विगत 6 सितंबर को लखनऊ में हुआ। यहां फिल्म की 20 सितंबर तक 15 दिन की शूटिंग की गई। कृति फिल्म्स के बैनर तले बन रही युवाओं के लिए शिक्षा के महत्व विषय पर आधारित फिल्म की शूटिंग यहां 30 दिनों तक जिले के मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल आदि के अलावा आगरा में होगी।
सिद्धार्थ नागर बना रहे हैं फिल्म
इस फिल्म के लेखक और निर्देशक बॉलीवुड के प्रमुख डायरेक्टर सिद्धार्थ नागर हैं। वे प्रसिद्ध उपन्यासकार अचला नागर के बेटे हैं। करीब ढाई हजार सीरियल्स के साथ ब्रज का बिरजू, बाबुल जैसी कई फिल्में बना चुके हैं।
ये हैं कलाकार
नायक श्रेष्ठ कुमार भट्टाचार्य व नायिका वर्षा मानिकचंद हैं। नायक की मां की भूमिका जया भट्टाचार्य ने निभाई है। वहीं अयूब खान, यश सिन्हा, अमित बहल, अविनाश सहजवानी संदीपन नागर, ब्रजेंद्र काला जैस कलाकार भी इसमें अभिनय करेंगे। फिल्म में मथुरा के पांच युवा सिद्धांत पावस, आकाश शर्मा, आयुष्मान चौधरी, सुनील यादव, आकाश चौधरी का भी रोल है। ये बॉलीवुड में अभिनय की बारीकी सीख रहे हैं।
Share This News