दीपिका का ये रुप देखकर आप रह जाएंगे दंग
पटना न्यूज लाईव संवाददाता सनाउल हक़ चंचल-
विवादों में फंसी फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर अभी संशय की स्थिति है लेकिन फिल्म रिलीज के पहले बॉलीवुड की ‘पद्मावती’ दीपिका पादुकोण, महारावल रतन सिंह बने शाहिद कपूर के साथ एक फैशन शो में जलवे बिखेरते नजर आईं.
GQ फैशन नाइट्स में दोनों स्टार पहुंचे थे. जहां दीपिका अपने को-स्टार शाहिद कपूर का सपोर्ट करने पहुंची थीं. दीपिका फैशन डिजाइनर सब्यासांची की इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
इस शो में ब्लैक आउटफिट में पहुंचे शाहिद ने रैम्प पर वॉक किया. शाहिद के अलावा मंदिरा बेदी, किम शर्मा, विद्युत जामवाला ने भी रैम्प प के जलवे देखते ही बन रहा था. शाहिद डिजाइनर गौरव गुप्ता के शो-स्टॉपर बने.