दुखी हैं मांझी, कहा- मेरी जान को आज भी खतरा, कभी भी हो सकती है मेरी हत्या
पटना, न्यूज लाईव संवाददाता सनाउल हक़ चंचल-
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की Z+ सिक्यूरिटी हटाये जाने पर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. जहां लालू प्रसाद की सिक्यूरिटी कम किये जाने पर राजद का हर नेता केंद्र पर बरसा रहा है. वहीं हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी अपनी सिक्यूरिटी हटाये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. और गृह मंत्रालय पर उन्होंने सवाल भी खड़ा किया है. वे बेहद नाराज भी बताये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि मुझे पता नहीं है कि कौन सी एजेंसी ऐसा रिपोर्ट तैयार करती है और गृह मंत्रालय को भेजती है ? मुझे तो आज भी जान का खतरा है. मेरी हत्या कभी भी हो सकती है. ऐसे में मेरी सिक्यूरिटी हटा देना तो आश्चर्य का ही विषय है.
बता दें कि केंद्र ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की Z+ केटेगरी की सुरक्षा ही ख़त्म की है. कोई नई केटेगरी अभी नहीं दी गई है. ऐसे में उनके साथ CRPF नहीं रह सकती. अभी तैनात CRPF वापस हो रही है. मांझी केंद्र के इस फैसले से बहुत उदास हैं. माना जा रहा है कि भाजपा के साथ अन-बन के कारण नुकसान हो गया. मांझी गया में बेहद नक्सल प्रभावित इलाके से आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को हमेशा जरुरी माना जाता रहा है.
मांझी की सुरक्षा के बाबत बिहार को कहा गया है कि DGP/SSP/SP अब आगे देखें. केंद्र का निर्देश 23 नवंबर को ही बिहार पुलिस हेडक्वार्टर को प्राप्त हो गया था. अब मांझी बिहार में जहां भी जायेंगे, उनके साथ जेड प्लस केटेगरी के तहत CRPF के जवान नहीं होंगे, सबकुछ बिहार पुलिस को ही संभालना होगा.
