दुनका रामनवमी मेला आयोजन पर विवाद ,एसडीएम ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी

बरेली से यशपाल दिवाकर की रिर्पोटः—

मीरगंज । दुनका में सैकडों साल पुराने रामनवमी मेला आयोजन पर फिलहाल ग्रहण सा लग गया है ।दो अलग अलग लोगों के अनुमति मांगी जाने पर ऐसी स्थिति बनी है ।एसडीएम मीरगज ने दोनों प्रार्थना पत्रों पर शाही थाना पुलिस से तथ्यात्मक आख्या मांगी है।
यह मेला सन 1910 से परम्परागत रुप से लगता चला आ रहा है ।इस मेले के संरक्षक कु०सतीश चन्द्रा रामपुर बाग बरेली में रहते हैं । सन 1985 से कु०सतीश चन्द्रा ने बेचे सिहं को प्रवन्धक की हैसियत से मेले के आयोजन का जिम्मा सौप रखा है।
बेंचे सिहं 30 साल से इस मेले का आयोजन तहसील प्रशासन से अनुमति लेकर करते चले आ रहे है ।प्रश्नगत मेला कु0 सतीश चन्द्रा की निजी भूमि में यह मेला लगता चला आ रहा है । हर साल की तरह बेंचे सिह ने 05 मार्च को एस०डी०एम० मीरगंज से 25 मार्च से 30 मार्च तक मेला लगाने के लिए प्रार्थना पत्र सौपकर अनुमति की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष से भा०जा०पा०दुनका मंडल अध्यक्ष अनिल गंगवार ने 12 मार्च को एस0 डी०एम०मीरगंज से 25 मार्च से 02अप्रैल तक मेला लगाने की अनुमति मांगी है एस०डी०एम० ने दोनो प्रार्थना पत्रो पर शाही थाना पुलिस की रिपोर्ट मांगी है । कु०सतीश चन्द्रा ने बेचे सिहं के अलावा अन्य किसी से भी अपनी निजी भूमि में मेला लगाने से पुलिस व प्रशासन से साफ इंकार कर दिया है । इस कारण यह सैकडो साल पुराना मेला गुटबाजी के चलते बन्द होने के कगार पर पहुच गया है ।

Share This News