दूसरे दिन अंडर 14 की हुई प्रतियोगिता
100 मीटर दौड़ में राजेन्द्र नेहा ने मारी बाजी
बेरीनाग न्यूज लाईव के लिए प्रदीप महरा की रिपोंटः–
बेरीनाग। युवा कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा खेल महाकुंभ के तहत राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में दूसरे दिन अंडर 14 वर्ग के छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
दूसरे दिन के प्रतियोगिता का उद्घाटन जीआईसी बेरीनाग के प्रधानाचार्य हरी प्रसाद लोहिया ने किया और खिलाडियों से खेल को हमेशा खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए खेल क्षेत्र में आगल जाने को कहा। जिमसें 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गजेन्द्र,विमल,सुमित,बालिका वर्ग में नेहा, करिशमा, अनीता और 200 मीटर बालक वर्ग में विमल उपाध्याय,चन्दन धारियाल,तरूण मेहरा,बालिका वर्ग में नेहा ,करिशमा,प्रियंका और 400 मीटर बालक वर्ग में विमल,चन्दन,तरूण और बालिका वर्ग में सपना,संतोषी,भावना और 800 मीटर बालक वर्ग में खिलेश कार्की,विक्की आर्या,अखिलेश,और बालिका वर्ग में भावना,आरती गुंरग,वन्दना क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे है। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता, ब्लाक खेल समन्वयक गंभीर बोहरा,गंगा सिंह सामंत,अनिल पंत,ठाकुर डसीला,दरपान राम,जगदीश राज,खगेश पांडे,विनोद महरा,शंकर महरा,आलम सिंह,मनोहर खाती,नीरू रौतेला,ललिता पंत,विमला कार्की,प्रिति गिरी,मीना डसीला,लता डसीला,सहित आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में वालीबाल,खो -खो,कबड्डी,बैंडमिटंन सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।