देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सबको देना होगा योगदान:सुमेधा

कुरुक्षेत्र  से न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा :—
उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अंखडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सभी को समर्पित भाव से कार्य करना होगा और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आमजन को अपना योगदान देना होगा।
उपायुक्त सुमेधा कटारिया मंगलवार को सुबह द्रोणाचार्य स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाने के अवसर पर आयोजित रन फार यूनिटी कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले उपायुक्त सुमेधा कटारिया, पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग, एडीसी धर्मवीर सिंह, नगराधीश कंवर सिंह, डीएसपी गुरमेल सिंह, डीएसपी रामकुमार, डीडीपीओ कपिल शर्मा, डीएसओ राकेश रावत, डिप्टी डीईओ नमिता कौशिक सहित सभी अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और सैंकड़ों युवाओं को शपथ दिलाकर रन फार यूनिटी के लिए पैदल दौड़ को हरी झंडी देकर उपायुक्त ने रवाना किया।
उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आयोजित एकता के लिए दौड़ में शामिल होकर मुझे बड़ा गर्व हो रहा है। सबसे पहले मैं राष्टï्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष को नमन करती हूं। यह केवल दौड़ नहीं बल्कि राष्टï्रीय की एकता एवं अखंडता की कडिय़ों को मजबूत बनाने का एक माध्यम है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्र्शों से हमारे देश के भावी कर्णधारों को परिचित करवाने और राष्ट्रीय एकता की कडिय़ों को मजबूत बनाने के लिए लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया है।
उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सही मायने में राष्ट्रीय एकता की प्रतिमूर्ति और बेजोड़ शिल्पी थे। स्वतंत्र भारत को अखण्ड बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। आजादी के बाद भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवाकर अखण्ड भारत और राष्ट्रीय एकता की नींव डाली थी। दुनिया के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं हुआ, जिसने इतनी बड़ी संख्या में रियासतों का बिनी किसी रक्तपात के विलय करवाया हो। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष किसानों की आत्मा थे और जन-जन के दिलों में बसते थे। उनके जीवन का हर पहलू हमें प्रेरणा देता है। आजादी के बाद वे भारत के प्रथम गृहमंत्री बने। इस पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी कुशल प्रशासकीय क्षमता का परिचय दिया। 15 दिसम्बर, 1950 को मुम्बई में दिल का दौरा पडऩे से सरदार पटेल का निधन हो गया।
इस मौके पर एडीसी धर्मवीर सिंह, जिला परिषद के सीईओ अनिल कुमार यादव, डीडीपीओ कपिल शर्मा, रेड क्रास सचिव कुलबीर मलिक, डा. एसएस अरोड़ा, आयुर्वेद कालेज की प्रिंसीपल उषा, भूषण पाल, बलवान गोलन, डीपीसी अरुण आश्री, डिप्टी डीईओ नमिता कौशिक, यशबीर सिंह, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कौर, पंजाब सिंह, पंकज परासर, अजय सहित अधिकारी व कर्मचारी, प्रशिक्षक, साई के खिलाड़ी प्रशिक्षकों सहित हजारों की संख्या में खिलाड़ी व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद थे।
—————————————————————
रन फार यूनिटी के लिए दौड़े मुख्यमंत्री
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाने के उदेश्य से उपायुक्त सुमेधा कटारिया व पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने द्रोणाचार्य स्टेडियम से न केवल रन फार यूनिटी के लिए दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया बल्कि उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने स्वयं इस दौड़ में साईकिल चलाकर अगुवाई की। नगराधीश कंवर सिंह, जिला परिषद के सीईओ अनिल कुमार यादव, डीएसपी रामकुमार, निरीक्षक निर्मल सिंह सहित तमाम अधिकारी व सैंकड़ों खिलाड़ी दौड़े। सभी खिलाड़ी द्रोणाचार्य स्टेडियम, नए बस स्टैंंड, मोहन नगर चौंक, सेक्टर 13 की मार्किट से होते हुए वापिस द्रोणाचार्य स्टेडियम पहुंचे।
……..———————————————–
सैंकड़ों बच्चों के हाथों में दिए गए शपथ पत्र
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाने के लिए जहां रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं युवाओं को लौह पुरुष के सक्षिप्त जीवन परिचय को जानने और शपथ पत्र से सम्बन्धित सामाग्री भी वितरित की गई।
————————————————————-
बच्चों को वितरित किए फल
रन फार यूनिटी में भाग लेने वाले बच्चों को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह पर जिला प्रशासन की तरफ से फल वितरित किए गए। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने बच्चों को फल वितरित करने में योगदान दिया।

 

Share This News