दो लाख से अधिक मतदाता करेंगे पाँच अध्यक्ष का चुनाव

अम्बेडकरनगर न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमारगोड :—–


अम्बेडकरनगर:निकाय चुनाव में आज चिन्ह आवंटन के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार विधिवत तेज़ कर दिया है। आगामी 26 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए 77 मतदान केन्दों व 254 मतदान स्थल बनाये गए हैं जिनमें 206788 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें 109027 पुरुष व 97761 महिला मतदाता शामिल हैं।
अकबरपुर नगर पालिका में 32 केंद्र व 98 मतदान स्थल बनाये गए हैं जिस पर कुल 83597 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अकबरपुर में 44296 पुरुष व 39301 महिला मतदाता शामिल हैं। टाण्डा नगर पालिका क्षेत्र में 25 मतदान केंद्रों पर 87 मतदान स्थल बनाये गए हैं जिन पर कुल 69865 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिनमें 36998 पुरुष व 32917 महिला मतदाता शामिल हैं। जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में 8 मतदान केंद्र पर 32 मतदान स्थल बनाये गए हैं जिनपर मात्र 24039 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 12454 पुरुष व 11585 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा क्षेत्र में 9 मतदान केंद्र पर 25 मतदान स्थल बनाये गए हैं जिस पर 19604 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 10293 पुरुष व 9311 महिला मतदाता शामिल हैं। इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत में सबसे कम मात्र तीन मतदान केंद्र पर 12 मतदान स्थल बनाये गए हैं जिस पर 9683 मतदाता मतदान करेंगे उसमें 5036 पुरुष व 4661 महिला मतदाता शामिल हैं।

Share This News