धन धन बाबा दिप सिंह जी का जन्म दिवस मनाया गया ।
धन धन बाबा दिप सिंह जी का जन्म दिवस मनाया गया ।
न्यूज लाईव संवाददाता कवलजीत सिह
जंडियाला गुरु गांव देवीदास पूरा मोड़ जीटी रोड पर धन धन बाबा दिप सिंह जी के जन्म दिवस पर गुरु राखा ट्रासपोर्ट ने अटूट लंगर लगाया गया । और भगवान से सबके लिए सुख शांति की अरदास की वह अपना मेहर भरा हाथ सब के ऊपर रखे ।इस मौके पर विनोद शर्मा ,रिम्पू सिंह ,सुखदेव सिंह ,टिंकू ,पलविंदर सिंह,मनिदर सिंह ,गुरमुख सिंह ,मोनू आदि हाजिर थे ।