धर्म की नगरी मथुरा मै पनप रहा अवेध माँस का कारोबार
मथुरा से न्यूज लाईव के लिए नितेश भाटी की रिपोंट
मथुरा हाल ही मै सूबे के मुखिया योगी ने मथुरा जनपद के सात स्थलों को जल्द ही तीर्थस्थल घोषित करने की बात कही है ।
किन्तु इसी घोषित होने जा रही तीर्थस्थली मै बहुत बड़े पैमाने पर अवेध रुप से बिना किसी लाइसेन्स के माँस का कारोबार तेजी से पनप रहा है
यहाँ गौरतलब है कि अवेध माँस का यह कारोबार खुलेआम कई जगह घरों मै हो रहा है, जिसकी महीने मै कई बड़ी खेप प्रदेश व देश के दूरदराज छेत्र तक पहुँचाई जाती है
इससे एक ओर जहाँ मथुरा को तीर्थस्थल मानकर आने वाले श्रधालुओं की भावनाएँ आहत होती हैं, तो वहीँ दूसरी ओर अवेध रुप से चल रहे माँस के व्यौपार पर अंकुश नहीँ लगा पाने पर जिला प्रशासन बेकफुट पर नज़र आ रहा है
सूत्रों की मानें तो अवेध माँस के कारोबार पर लगाम न लगने की वज़ह जिला प्रशासन की अनदेखी नहीँ अपितु माँस कारोबारियों द्वारा सम्बन्धित कार्यवाहक विभाग को मोटी रकम पहुँचाना बताया जा रहा है
हाईवे थाने के अन्तर्गत चौकी क्रष्नानगर छेत्र मै आने वाली सौँख रोड स्तिथ कालोनी सुखदेव नगर में इकराम नाम के व्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर घर मै ही बिना किसी लाइसेन्स के करता है माँस का कारोबार, जिसकी खेप ट्रकों द्वारा प्रदेश के बाहर तक जाती है
यहाँ ध्यान देने योग्य है कि उक्त कारोबारी के यहाँ नाबालिग बच्चे माँस काटते हैं जो कि सरासर बाल श्रम कानून की धज्जियां उडा रहा है
ऐसे ही जनपद के अन्दर कई अन्य कालोनियों मै बड़े स्तर पर घरों मै ये व्यवसाय जोर-शोर से चल रहा है जो कि जिला प्रशासन की कार्यशैली को सन्देह के घेरे मै डालता है