धर्म जागरण समन्वय विभाग ने प्रवासी लोगों को सनेटाइज मास्क, फल वितरण किये
न्यूज होम लाइव उत्तराखण्ड
न्यूज होम लाइव संवाददाता कैलाश चन्याल
बेरीनाग (पिथौरागढ) लॉक डाउन के दौरान धर्म जागरण समन्वय विभाग(उत्तराखंड) द्वारा विकासखंड बेरीनाग के ग्रामीण मंडल में क्वारेटिन हुए लोगों से उनका हालचाल जाना तथा उन्हें फल वितरित किये गये और साथ में मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किये गये । इस अवसर पर धर्म जागरण समन्वय विभाग के सह संयोजक पिथौरागढ़ नवीन चन्द्र भट्ट , सांस्कृतिक ग्रामिण मंडल संयोजक महंत कस्तूरी गिरी जी , कैलाश बाफिला ,मुकेश बाफिला अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
