धारचूला के मांगती तथा मालपा में आई आपदा में लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी

       

पिथौरागढ तहसील धारचूला के मांगती तथा मालपा में आई आपदा में राहत एवं लापता व्यक्तियों की खोजबीन का कार्य आज 19 अगस्त 2017 शनिवार को भी जारी रहा। पेयजल विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार क्षेत्र के मुल्ला रूंगसैन में पेयजल जलापूर्ति आंशिक रूप से सुचारू कर दी गई है। आज तल्ला रूंगसैन में पेयजल व्यवस्था अस्थाई रूप से ठीक कराए जाने हेतु कार्य प्रगति पर है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के 17 वें यात्री दल के सभी सदस्य डीडीहाट से आज धारचूला पहुंच गए है।
            तहसील धारचूला के आपदाग्रस्त गांव सिमखोला में नोडल अधिकारी आपदा/परियोजना अधिकारी उरेडा द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर आपदा में गांव में हुए नुकसान के साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा क्षेत्र में आपदा राहत, पुनर्निमाण आदि कार्यों को कराये जाने के साथ ही क्षेत्र में ही कैंप कर संबंधित सूचनाएं जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत के साथ ही ग्रामीणें को पेजजल उपलब्ध कराये जाने हेतु रबड़ के पाइप बिछाकर जलापूर्ति की जा रही है। आपदा नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियंता पेयजल निगम पिथौरागढ़ द्वारा स्वयं मौके पर उपस्थित होकर कार्य कराया जा रहा है।

Share This News