धारचूला तवाघाट मोटर मागं में कार पर मलवा गिरने से पाँच लोगो की मौत दो घायल

धारचूला तवाघाट नेशनल हाई-वे पर कार पर गिरा मलबा, 5 की मौत, 2 घायल

     न्यूज लाईन ब्यूरो।

पिथौरागढ़। धारचूला तवाघाट नेशनल हाई-वे के निकट एक कार के ऊपर पहाड़ी से मलबा गिरने से  कार सवार पांच लोगों की दबने से मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार  एक आल्टो कार ऐलागाड़ से धारचूला की ओर आ रही थी तभी नेशनल हाई-वे घटखोला के पास ये हादसा हुआ और मलबा कार पर गिर गया। कार में 7 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही  बचाव टीम मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकाला और घायलों को अस्पताल रवाना किया। 
लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है तो कई जगहों पर पत्थर  सड़कों पर गिर रहे हैं। बारिश के साथ बादल फटने और मकानों में मलबा घुसने से हो रहे हादसों की तादद में भी इजाफा हो सकता है। 

Share This News