धूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती
नवनीत मिश्र की रिर्पोट
संत कबीर नगर। शहर विभिन्न क्षेत्रों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर कैलशी देवी केशव प्रसाद बीटीसी कालेज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर जुलुस निकाला गया।
इसी क्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 123वीं जयंती के अवसर पर प्रभा देेवी भगवती प्रसाद बीटीसी कॉलेज हरपुर-त में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा प्रबंधक डॉ० वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि नेताजी क्रांति से ही आजादी दिलाने के पक्षधर इसलिए उन्होंने इसमें विदेशों में रह कर अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया और नौजवानों को एकत्रित कर सन 1943 में आजाद हिन्द फौज का गठन किया।
डॉ० चतुर्वेदी ने कि नेताजी महात्मा गांधी की अहिंसा वादी नीति से सहमत नहीं थे। इसीलिए उन्होंने नौजवानों में “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा” क़का नारा बुलंद किया और युद्ध लड़कर अंग्रेजों को परास्त करने में अपनी भूमिका निभाई।
कार्यवाहक प्राचार्य जी०डी० दुबे ने कहा कि नेताजी एक महान पुरुष थे और आजादी दिलाने उनकी भूमिका ही महत्वपूर्ण है।
सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत मिश्र ने कहा कि नेताजी व्यक्ति नहीं विचार हैं।
श्रीमती नीलम दुबे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शरण चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकुल प्रभारी श्री महेंद्र शुक्ला, ग्राम प्रधान श्री बबलू शुक्ला,सिंन्टु मिश्रा,विभाग अध्यक्ष सुदीप पांडे, श्री मती ममता शुक्ला, नगेन्द्र कुमार, मनोज राय, मनोरथ यादव,अनिल यादव शिवा गौड़, दारा सिंह हनुमान सिंह, ध्रुप चंद सहित अनेक लोग उपस्थिति थे।
