नए लुक में नजर आना चाहिए एलएनजेपी अस्पताल:अमित

नए लुक में नजर आना चाहिए एलएनजेपी अस्पताल:अमित
कुरुक्षेत्र 22 जनवरी राकेश शर्मा
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमित झा ने कहा कि पुराने एलएनजेपी अस्पताल को नए लुक में नजर आना चाहिए। इसके लिए एलएनजेपी अस्पताल की इमारत के साथ-साथ जिला क्षय एवं कुष्ठ रोग केन्द्र की मुरम्मत करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। इतना ही नहीं एलएनजेपी अस्पताल के प्रवेश और बाहर जाने के द्वार को खुला किया जाए तथा इमारत के प्रवेश द्वार को भी खुला किया जाए। अहम पहलु यह है कि एलएनजेपी के अंदर बने सभी कैबिन को 7 दिन के अंदर हटाने के आदेश भी दिए हैं।
प्रधान सचिव अमित झा सोमवार को पिपली पैराकीट में अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिशा-निदेश दे रहे थे। इससे पहले प्रधान सचिव अमित झा, उपायुक्त सुमेधा कटारिया, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सतीश अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने एलएनजेपी अस्पताल के परिसर में बन रहे नए अस्पताल की निर्माणाधीन साईट का अवलोकन किया। इस दौरान प्रधान सचिव ने स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नए अस्पताल में बनाए जाने वाले तमाम कक्षों जिनमें ओपीडी, आईपीडी, आप्रेशन थियेटर, रसोई घर, कैंटीन, सेंटरल एसी प्रोजैक्ट, गैस लाईन, डाक्टरों और नर्सो के कक्ष के साथ-साथ आपातकालीन वार्ड सहित तमाम पहलुओं की विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कैथ लैब का प्रावधान किया जाना बहुत जरुरी हैं और पार्किंग की व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाने हैं तथा चिकित्सकों के रहने के लिए नए आवास बनाए जाने सहित, तमाम अन्य सुविधाओं का भी प्रावधान किया जना बहुत जरुरी हैं। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार करके सरकार के पास भेजा जाए ताकि इन सुविधाओं को भी सरकार जहन में रखकर अपनी स्वीकृति दे सके। उन्होंने लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार अस्पताल का निर्माण कार्य दिसम्बर 2018 तक पूरा किया जाना चाहिए। इसलिए दिन-रात निर्माण कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए और अधिकारी निर्माण कार्य की गुणवता पर भी विशेष फोकस रखेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस परियोजना पर राज्य सरकार की तरफ से 39 करोड़ 44 लाख का बजट खर्च किया जाना हैं, जिसमें से सिविल वर्क के लिए 14 करोड़ 20 लाख का प्रावधान रखा गया हैं।प्रधान सचिव ने नए अस्पताल की परियोजना की फीडबैक लेने के बाद खामियों को शीघ्र पुरा करने के आदेश देने के बाद एलएनजेपी अस्पताल की पुरानी इमारत का भी निरीक्षण किया। इस अस्पताल की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई और समय रहते सभी खामियों को पूरा करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल को लेकर जितने भी प्रस्ताव हैं उन्हें सरकार के पास भेजा जाए ताकि उनपर गहन चिंतन करके बजट उपलब्ध करवाया जाए। सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं हैं। उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि अस्पताल के प्रोजैक्ट को लेकर स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद 10 दिनों के अंर प्रारुप सरकार के पास भेज दिया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ डा. एसके नैन, लोक निर्माण विभाग के एसई एसपी सरोहा, कार्यकारी अभियंता जेपी काम्बोज, डिप्टी सीएमओ एनपी सिंह, डा. एस अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद थे।
अम्बाला की तर्ज पर मरीजों को उपलब्ध करवाई जाए डाईट
प्रधान सचिव अमित झा ने एलएनजेपी अस्पताल में खाने की व्यवस्था के इंतजामों को देखकर अधिकारियों को अम्बाला अस्पताल की तर्ज पर डाईट मुहैया करवाने के आदेश देते हुण् कहा कि अस्पताल में अच्छी कैंटीन और अच्छी रसोई का निर्माण किया जाना चाहिए।
पुरानी बिल्डिंग में लिफ्ट का हो प्रावधान
प्रधान सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को आदेश दिए कि मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए एलएनजेपी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में लिफ्ट का प्रावधान किया जाए।
डीईआईसी कक्ष को ग्राउंड लैवल पर शिफ्ट करने के आदेश
मरीजों की सुविधाओं को जहन में रखते हुए प्रधान सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शीघ्र एलएनजेपी के तीसरी मंजिल पर स्थित डीईआईसी कक्ष को ग्राउंड लैवल पर शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।
एलएनजेपी के आपातकालीन द्वार को खुला करने के दिए आदेश
उपायुक्त सुमेधा कटारिया द्वारा रखे प्रस्ताव पर अमल करते हुए प्रधान सचिव ने स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि एलएनजेपी अस्पताल के प्रवेश और बाहर जाने वाले द्वार को खुला करने के साथ-साथ आपातकालीन कक्ष को भी खुला करवाया जाए और इसके आगे से पार्क को हटवाया जाए। इतना ही नहीं अस्पताल में कोई भी तार खुले में नजर नहीं आनी चाहिए। इस कार्य को एक सप्ताह के अंदर शुरु करने के आदेश दिए। प्रधान सचिव ने अस्पताल की साफ-सफाई करने के साथ-साथ पैवर ब्लाक लगाने के भी आदेश दिए
7 दिन के अंदर कैबिन और कंडम वाहनों को हटाने के आदेश
प्रधान सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आगामी 7 दिनों के अंदर अस्पताल में बनाए गए कैबिन और परिसर में खड़े कंडम वाहनों को हटाने के आदेश दिए हैं। 
Share This News