नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर की रात बाल कलाकारों ने दिखाए अपने जलवा

नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर की रात बाल कलाकारों ने दिखाए अपने जलवा

बलिया न्यूज लाईव संवाददाता, गौरव कुमार

नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को नगर पंचायत स्थित न्यू विवाह भवन मैं आजा नचले डांस ग्रुप के डायरेक्टर योगेश राज के नेतृत्व में बाल कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम  सीजन सिक्स का आयोजन किया गया।

वही नव वर्ष के आगमन पर रात्रि के 12:00 बजे सभी को शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में बलिया अनुमंडलाधिकारी श्री वज्र किशोर चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया वही मुख्य अतिथि के रुप में मुंबई फिल्म सिटी के दिग्गज अभिनेता अली खान अनिल धवन एवं डंडारी प्रखंड के विकास प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी बलिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनोज पासवान समसुल जोहा अभिनेता अली खान एवं अनिल धवन समाजसेवी कार्यकर्ता मोहम्मद जहांगीर उर्फ सहवा उर्फ साहबानकार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में बेगूसराय से अंजना डांस टिप्स के डायरेक्टर अंजना सिंह हिप हॉप डांस ग्रुप के निदेशक प्रकाश माली एवं खगरिया के रोशन डिक्रूज मौजूद थे जबकि मंच का संचालन संतोष कुमार भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं अभिनेत्री संगीता कुमारी कर रही थी।

वही मुख्य अतिथि अभिनेता अली खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का यह बाल कला बहुत ही मनभावन है एवं मनमोहक बच्चों के इस काम कला को सराहते हुए कहां की 10 सभी बच्चे जरूर हमसे अच्छा और बेहतर नाम कमाएगा तथा देश का नाम रोशन करेगा जबकि अनिल धवन ने मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की ऐसी लगन और मेहनत से फिल्म सिटी में जान आई है चाहे वह कहीं का भी बच्चा हो एक समय हम भी बच्चे थे हम भी इसी तरह से स्टेज परफॉर्मेंस करते-करते और आप लोगों का प्यार पाकर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि डांस के माध्यम से आज हमारे देश में बहुत से स्कोप हैं अगर बच्चे और उनके माता-पिता लगनशील हो इसके प्रति स्नेह रखते हैं तो एक दिन जरूर उनके बच्चे इस देश का नाम रोशन करेगा।

कार्यक्रम में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आजा नचले सीजन 6 के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों के द्वारा नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें एकल एवं समूह नृत्य दिखाया गया नृत्य के माध्यम से देश प्रेम भाईचारा प्रेम मोहब्बत की बातें भी देखने को मिले मौके पर सभी प्रतिभागियों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडली के तीनों जजों ने भी अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही जज को भी गुलदस्ता शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर कार्यक्रम में ड्रेस डिजाइनर दिनेश कुमार लहरी संतोष कुमार रस्तोगी बबलू पोद्दार संतोष पोद्दार नितिन राजा अमित कुमार सुजीत कुमार मनोज भारती अरुण पोद्दार अजय पोद्दार पंकज कुमार विकास कुमार मोहम्मद अरमान बलमा रंगरसिया के अभिनेता पप्पू कुमार जयंत कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे

Share This News