नकली अधिकारी बनकर रात को धान से भरा ट्रक छीन कर ले गए लुटेरे ।

जंडियाला गुरु न्यूज लाईव संंवाददाता कवलजीत सिह:—–
  जंडियाला गुरू रात को करीब 10:30 मिंट पर   जीटी रोड  मानावाला गांव के पास बाई पास राजेवाल  पर लुटेरो ने नकली सेल टैक्स अधिकारी बनकर धान से भर लुटा ।जानकारी के मुताबिक  ट्रक चालक   कुलविंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह वासी गांव भूतना थाना सनदोंर जिल्ला सगरूर ने बताया की ट्रक PB03R9492 में 787 धान बासमती की  बोरिया फतेहगढ़ चूड़ियां की अनाज मंडी से लाद कर भगवती राइस मिल फिरोजपुर में लेजा  रहा था ।जब वह राजेवाल बाई पास मोड़ पर रात को करीब 10:30 मिंट पर पहुँचा तो सड़क के किनारे प्राईवेट गाड़ी जिस के ऊपर नीले रंग ली लाईट लगी थी जिस में कुछ लोग सवार थे उन्होंने रोकने का इशारा की तो ट्रक चालक कुलविंदर सिंह उनके पास गया ।. उन व्यक्तियों ने अपने आप को सेल टैक्स अधिकारी बता कर बिलटी मागि जब वह बिल्टी दिखाने के लिए उनके पास गया तो उन्होंने उसे अपनी गाड़ी घसीट लिया और आगे जा कर गांव बंडाले के खेतों में पॉपूलर के पेड़ से बाध कर चले गए ।उनके जाने के बाद ट्रक चालक ने शोर मचाया जिसेसे नजदीक रहने वाले लोगो ने उसे खोला और उसे पुलिसकर्मियों के पास पहुँचाया  ट्रक चालक ने अपने साथ जो भी हुआ था सब  बताया । इसी सम्बंधित पुलिस चाटिविंड ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।गौर हो कि कुछ दिन पहले भी लुटेरो ने इसी तरह धटना को अंजाम दिया था ।
Share This News