नगर निकायों के चुनावों के सम्बन्ध में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक संम्पन्न:-

 

रूद्रपुर से न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाण्डे की रिपोंट:—

 

रूद्र्रपुर   जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह   की अध्यक्ष्ता में आज कलक्टेट सभागार में गर निकायों के चुनावों के सम्बन्ध में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये विस्तृृत पुनरीक्षण हेतु निर्धारित समयसारिणाी के अनुसार कार्यो को सम्पादित करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये पुनरीक्षण कार्यक्रम की व्यापक सफलता के लिये वह उप जिलाधिकरियों से समन्वय स्थापित करें तथा पुनरीक्षण कार्य के लिये वार्डवार पर्यवेक्षक एवं संगणकों की तैनाती कर लें। उन्होने स्पश्ट किया यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिये पूर्ण तत्परता से अपने दायित्वो का निर्वहन सुनिशचित करे। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध 16 अक्टूवर को सायं 3 बजे से शासन स्तर से वीडियो कान्फ्रेन्स आयोजित होगी।इस मौके पर नगर निगमों व नगर पालिकाओं के अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथं अनिवार्य रूप प्रतिभाग करें। एडीएम ने निर्देश दिये जो कार्मिक इस कार्य में लगाये जा रहे है उनकी सूची पंचस्थानि कार्यालय को अवश्य उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में लगाये जाने वाले संगणको का चयन कर लें तथा वार्डवार पुनरीक्षण कार्य में संगणको के साथ एक कार्मिक सहायता के लिये लगाया जाय।  उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वह नागर निकायों के चुनाव की रीढ है। इस लिये आयोग से जो हस्तपुस्तिकाये उपलब्ध कराये गये इसका गम्भीरता से अध्ययन कर ले।
एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह 24 अक्टूवर से 27 अक्टूवर तक पुनरीक्षण कार्यो के लिये संगणकों,पर्यवेक्षकों तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नियुक्त कर ले तथा 28 अक्टूवर से 01 नवम्वर तक उनके कार्य क्षेत्र आवंटन का कार्य सुनिश्चित कर ले। नामित कार्मिकों को कार्यक्रम की व्यापक सफलता के लिये 02 नवम्बर से 07 नवम्बर तक कलक्ट्रेट सभागार में मास्टर टेनरो द्वारा प्रषिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया संगणक द्वारा 08 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। इस प्रकार निर्वाचक नामावलियों को जन समान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन 09 मार्च को कर दिया जायेगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी रोहित मीणा,नरेश चन्द्र दुर्गापाल,विनोद कुमार के अलावा उप नगर आयुक्त रूद्रपुर डीके तिवारी, ईओ खटीमा सरिता राणा,सितारगंज एससी जोषी,जसपुर फईम खाॅ,दिनेशपुर संजय कुमार,महुआडाबरा हरीचरण सिंह,महुआखेडा नजर अली व पंचस्थानी के संजय कुमार व ममता जोशीैं सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This News