नगर निगम में हुये घोटालों की जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेसी पार्षदों ने बोर्ड बैठक का विरोध करते हुये सभागार के गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया
नगर निगम में हुये घोटालों की जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेसी पार्षदों ने बोर्ड बैठक का विरोध करते हुये सभागार के गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया
रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पांडे
रुद्रपुर। नगर निगम में हुये घोटालों की जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेसी पार्षदों ने बोर्ड बैठक का विरोध करते हुये सभागार के गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। पार्षदों के हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। नगर निगम गेट पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया कि निगम में लगातार घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, नगर निगम में टैक्स वसूली में करोड़ों के घपला हुआ है, कुछ माह से कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा निगम में कर निर्धारण को लेकर अनियमिततायें की गयी हैं। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन घोटाले से लेकर सफाई घोटाले और एलईडी घोटाले की जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक उक्त घोटालों की जांच नहीं होती वह इसके खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे, चेतावनी दी कि अगर जांच नहीं हुई तो आगे और उग्र आंदोलन किया जायेगा। पार्षदों के हंगामे को देखते हुये पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची हुई थी। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद ललित मिगलानी, मोनू निषाद, विकास मलिक, वाहिद खान, कालीचरण, सौरभ शर्मा, गौरव खुराना, राधा छाबड़ा, नदीम खान, सुमित छाबड़ा आदि शामिल थे।
———-
रूद्रपुर। मेयर सोनी कोली ने कहा है कि आज नगर निगम में बोर्ड की बैठक आमत्रिंत की गयी थी, परन्तु कांग्रेसी पार्षदों द्वारा सभागार गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया, वे लोग बोर्ड की बैठक में बार बार बुलाने पर भी नही आये। काफी प्रतीक्षा के बाद कोरम पूरा ना होने के कारण बोर्ड की बैठक को स्थगित करना पडा। मेयर ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद सिर्फ विरोध की राजनीति कर रहे हैं, नगर व जनता के विकास में उनका कोई ध्यान नही है, वे लोग विकास में सहयोग नही करते हैं। असल में रूद्रपुर में जिस तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं उनको कांग्रेसी पचा नही पा रहे हैं और अनर्गल बयान बाजी करके मात्र विरोध करना उनका काम रह गया है जो जनहित में उचित नही है, यदि उनको कोई शिकायत है तो बोर्ड की बैठक में अपनी बात पुरजोर तरीक से रखें, सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस के पास कोई तथ्य नही हैं, वे लोग जितने भी आरेप उन पर लगा रहे हैं वे सब झूठे व निराधार हैं।