नगर में समाज सेवा से किया रास्ते की मरम्मत।
नगर में समाज सेवा से किया रास्ते की मरम्मत।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश की रिपोंट:–
बेरीनाग नगर में पानी का धारा से बग़ीचा तक सीसी मागं जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है। बुधवार को समाज सेवी प्रकाश बोरा के नेत्रत्व में कुछ लोगो ने सीसी मागं में दो कट्टे सीमेन्ट, पचास ईट, सात कट्टे रेते के साथ सीसी मागं का मरम्मत कर मागं को ठीक किया गया ।इस मौके पर मागं को अपने संसाधन से ठीक किया गया।इस मौके पर प्रकाश बोरा,भरत सिंह डसीला,दिवान सिंह महरा, गेापाल सिंह,सुनिल कुमार,प्रेम राम,पूर्व व्यपार संघ अध्यक्ष इन्द्र सिंह धानिक समेत कई लोग सामिल थे।
