नगर में होली के त्योहार पर एस डी एम ने निरीक्षण किया

नगर में होली के त्योहार पर एस डी एम ने निरीक्षण किया

बेरीनाग नगर में होली के त्योहार में एस डी एम सोहन सिंह सैनी के नेत्रत्व में मिठाई, परचून, रेस्टोरेन्ट, दुकानों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में   सात नमूने मिठाई,मावा के लेकर  जाच के लिए प्रयोगशाला  भेजे गये। जाँच की रिपोंट आने के बाद दुकानदारो पर कार्यवाही की जायेगी । निरीक्षण में तहसीलदार रघुवीर सिंह कठायत खाध सुरक्षा अधिकारी विपन कुमार जिला सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।

Share This News