नगर से अवैध अतिक्रमण हटाने को करें कार्रवाई: डीएम
डीएम ने किया तहसील का निरीक्षण
बागेश्वर। न्यूज लाईव संवाददाता कुुलदीप सिह:–
डीएम रंजना ने तहसील का निरीक्षण किया। परिसर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। अधिकारियों को नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने तसहील स्टॉफ से बॉयोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने को कहा। अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही नहीं बरतने और लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने को कहा।
तहसील के वार्षिक निरीक्षण के दौरान डीएम रंजना ने रिकॉर्ड रूम, राजस्व अभिलेख, नजारत कक्ष, भंडार कक्ष, परगना मजिस्ट्रेट न्यायालय, भू अभिलेख, न्यायालय अभिलेख, तहसीलदार न्यायालय, राजस्व वाद पंजिका, मिशन बंद, केस डायरी, कोर्ट पत्रवली, सूचना का अधिकार पंजिका, संदर्भ पंजिका आदि का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने सूचना का अधिकार का समय से निस्तारण करने और ई-सेवा के प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों में पड़ी निष्प्रोज्य सामग्री की नीलामी करने को कहा। तहसीलदार से राजस्व वसूली पंजिका, डाक पंजिका आदि का प्रतिदिन निरीक्षण करने को कहा। सम्मन तामीली समय से करने और जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसडीएम से नगर में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने अभियोजन, पूर्ति विभाग, होमगार्ड, सब रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अभियोजन कार्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण मिला। छत कई स्थानों पर टपक रही है। भवन के दरवाजे दीमक लगने से जर्जर हो गए हैं। जिस पर उन्होंने एसडीएम से भवन की मरम्मत के लिए आंगणन बनाक शासन को भेजने को कहा। मालखाने में जब्त समान अव्यवस्थित तरीके से रखने पर भी नाराजगी जताई। पूर्ति कार्यालय में बिजली आपूर्ति सुचारु रखने के लिए इंटवर्टर खरीदने के निर्देश पूर्ति अधिकारी को दिए। सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। भंडार कक्ष में रखे सामान को सही ढंग से रखने को कहा। रजिस्ट्रार कानूनगो को खाता-खतौनी को अद्यतन रखने और अभिलेखों की सुरक्षा के लिए कक्ष को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्याम सिंह राणा, तहसीलदार दया चंद्र टम्टा, जेएस कंडारी, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।