बेरीनाग नगर से दो बच्चों के साथ मॉ फरार
नगर से दो बच्चों के साथ मॉ फरार
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल
बेरीनाग थाना क्षेत्र नगर मे बीती रात 10बजे अपने सास ससुर के साथ खाना खाने व टीबी देखने तक साथ में थी जब सुबह सास ने बच्चे नहीं दिखे तो घर व पड़ोस में पता किय शाम तक उनका कुछ सुराग नहीं मिला।
एकता कलोनी डिग्री कॉलेज जसक देवी दो बच्चों की मॉ लडका 6साल लडकी 4 साल की घर से चले गये ससुर प्रताप राम ने बताया की उस के कमरे में देखा तो कान का कुण्डल मगल सूत्र हाथ के पहुँची करीब आठ तोला सोना के साथ मेरे बगसे के ताला टोड को तीस हजार रू ले गई मेरे बेटा मोहन प्रसाद की शादी जसक देवी के साथ आठ साल पहले हुई थी अभी मेरा लडका अार्मी गिरिप ड्यूटी में हैं हम ने काफी तलास की रिस्ते दारी और मायके मे भी फोन कर के पता किया तो वहा से जबाब मिला अभी तक नहीं पहुँची नगर में एकता कालोनी प्रताप राम ने लिखित तहरीर थाना बेरीनाग में दी है। थाना अध्यक्ष बलवन्त सिह कॉम्बोज ने प्रताप राम को उसकी बहु ढोढने का आवासन दिया!