नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि शहर के विकास में समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं का अहम योगदान रहा हैं। इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी संस्था की तरफ से हर सम्भव सहयोग देने का काम किया हैं। वे सोमवार को नरकरतारी रोड़ पर 10 लाख रुपए की लागत से गायत्री मंदिर में निर्मित साधना कक्ष का उदघाटन करने के उपरांत बोल रही थी। इससे पहले नप अध्यक्षा उमा सुधा, अशोक शर्मा, मंदीप शर्मा, अनिल जैन, राज गौड ने विधिवत रुप से निर्मित साधना कक्ष का उदघाटन किया। नप अध्यक्षा ने कहा कि शहर के विकास और स्वच्छता अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए आमजन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग की निहायत जरुरत रहती हैं, लेकिन कुरुक्षेत्र के नागरिक और सभी संस्थाएं खुद ब खुद विकास और स्वच्छता अभियान में अपना अहम योगदान दे रही हैं। इस मौके पर पवन शर्मा, अशोक कुमार, राकेश त्यागी, कृष्ण लाल, डीपी शर्मा, वीके कौशिक, बीएस रावत आदि उपस्थित थे।