नप चैयरपर्सन शीला राठी ने 20 लाख रूपये की लागत से बने वाली गालियों का किया शुभारंभ

बहादुरगढ न्यूज लाईव संवाददाता सुशील शमां:—-

बहादुरगढ़ शहर मे आज रविवार को वार्ड नंम्बर 22 व 28 में आज करीब 20 लाख रूपये की लागत से बने वाली गालियों का बहादुरग़ढ शहर की चैयरपर्सन शीला राठी ने पार्षदों व लोगों के साथ नारियल तोडकर कार्यो शुभारंभ किया। वही आज वारड 1 व 31 का दौरा भी किया।और जनता की समस्याऐ भी सुनी। नप चैयरपर्सन शीला राठी ने बहादुरग़ढ शहर की बेटी मानुषी छिल्लर को मिस वल्ड बनने पर बहुत बहुत शुभ कामनाऐ दी।और इस अवसर पर पूर्व चैयरपर्सन रवि खत्री, वाईस चेयरपर्सन विनोद ,युवराज छिल्लर, रविंदर जाखड़, प्रेम,राजेश खत्री ,सतप्रकाश छिक्कारा ,मास्टर  राम निवास, राजबीर जून ,सुरेंदर मास्टर ,रमेश आदि मौजूद रहे।

Share This News