नवागत पुलिस कप्तान ने नगर क्षेत्र में किया पैदल मार्च

न्यूज लाईव  रिपोटर,अभिषेक कुमार गोड:—


अम्बेडकरनगर:नवागत पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण कर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया एवं मीडिया कर्मियों सहित स्थानीय नागरिकों से परिचय कर वार्ता भी किया।
नवागत पुलिस कप्तान सन्तोष कुमार मिश्र ने आज पदभार ग्रहण कर मीडिया कर्मियों से परिचय कर वार्ता किया उसके उपरांत नगरीय क्षेत्र में पैदल चल कर स्थानीय नागरिकों व दुकानदारों से भी भेंट किया। देर शाम में सभी सर्किल ऑफिसरों सहित समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जिले की भौगोलिक परिस्तिथि सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा भी लिया। जनपद में आए नवागत पुलिस कप्तान ने मात्र चन्द घण्टों के कार्यों को देख कर उनकी तेज़ तर्रारी का अंदाज़ा स्पष्ट लगाया जा सकता है। आपको बताते चलें कि पुलिस कप्तान श्री मिश्र अमरोहा के पुलिस कप्तान थे और आज शाम को ही जनपद में पहुंच कर पुलिस कप्तान का पदभार

Share This News