नहर में डूबने से महिला और उसके बेटे की मौत, पति की तलाश जारी
फरह मथुरा न्यूज लाईव सवाददाता नितेश भाटी/ललित कुमार:—-
मथुरा के फरह में शनिवार को एक बच्चे सहित तीन लोग नहर में डूब गए। बच्चे का शव पास ही झांड़ियों में फंस गया था। देर शाम महिला का शव भी मिल गया। युवक के शव का पता नहीं चल सका है। तीनों लोग बाइक से हाथरस जा रहे थे।
भरतपुर, राजस्थान के थाना चिकसाना निवासी सलमू (22) अपनी पत्नी हसीना और पुत्र फैज (2) के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी में हाथरस जा रहे थे। तीनों शनिवार को दोपहर में करीब 1 बजे मथुरा के फरह में गांव ओल और धर्मपुरा के समीप से गुजरे। यहां कोसीकलां से फतेहपुर सीकरी जाने वाले बड़ी नहर के जर्जर पुल पर अचानक तीनों बाइक सहित नहर में जा गिरे।
तभी पीछे से आ रहे लोगों ने पानी में मोटरसाइकिल गिरते हुए देखी तो शोर मचा दिया। इस पर आसपास के किसान मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने अपने प्रयाय से मोटरसाइकिल को बाहर निकाला। घटनास्थल से करीब 50 मीटर आगे बच्चे का शव नहर की झाड़ियों में मिल गया।
सूचना पर पहुंची फरह पुलिस ने बच्चे को सीएससी फरह पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने पानी में कूदकर दंपति की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शाम को करीब पांच बजे मौके पर पहुंचे प्रशिक्षित गोताखोरों ने महिला सलमा के शव को खोज निकाला।
पानी से निकाली गई मोटरसाइकिल (आरजे 05 एसजे 5531) के नंबर के आधा पर पुलिस ने बाइक स्वामी की पहचान राजू पुत्र भरत सिंह निवासी धीमर मोहल्ला, थाना चिकसाना, भरतपुर के रूप में की। राजू ने बताया कि चिकसाना थाना के ठेई गांव निवासी सलमू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हाथरस जा रहा था।
विधायक ने झेला आक्रोश
शाम को करीब 5 बजे मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित जनता ने गाड़ी से उतरते ही विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्र की हालत पर आक्रोश जताया। विधायक पूरन प्रकाश गाड़ी में बैठ कर लौटने लगे तो कुछ लोगों ने गाड़ी की चाभी निकाल ली। इसके बाद विधायक काफी देर तक बंद गाड़ी के बोनट पर बैठे रहे
