नही बिक रहा धान किसान हो रहे परेशान नही बिक रहा धान किसान हो रहे परेशान

सहकारी संघ कटेहरी में लटकता ताला


न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड
कटेहरी, अम्बेडकर नगर। सरकार के आदेशों को धता बताती हुई सहकारी संघ सोसायटी कटेहरी अम्बेडकर नगर के पदासीन सचिव विद्याधर श्रीवास्तव के उदासीन रवैये से अभी तक धन की खरीद का कार्य सहकारी संघ कटेहरी में सुरु नहीं हो सका। सहकारी संघ कटेहरी के सचिव 15.11.2017 को भी सोसायटी के आफिस में ताला लगाकर गायब पाए गए। जबकि सरकार के आदेशानुसार 1.11.2017 से ही धान की खरीद करने के लिए सहकारी समितियो/ संघोंं को आदेश दिया गया था इस बात की पुष्टि उप जिला अधिकारी भीटी ने किया। जबकि जिला अधिकारी महोदय द्वारा भी सहकारी समितियों/संघ को धान खरीद की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का सख्त निर्देश दिया गया था और यह भी कहा गया था कि धान वाले किसानों से धान खरीद को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी के बावजूद जिले के सहकारी विभाग के कर्मचारी की लापरवाही इस कदर जारी है कि अभी तक धान क्रय केन्द्र चालू नही हुआ यही नही केंद्र पर ताला भी लटका रहा जबकि धान क्रय 01.11.2017 से ही शुरु करने का सरकारी आदेश रहा। सहकारी संघ पर मौजूद लेखपाल ने बताया कि हम कई दिनों से यहाँ आते हैं और फिर वापस भी चले जाते है परन्तु किसी प्रकार से तौल नही हो पा रही है।
उपजिलाधिकारी ने बताया
धान क्रय 01.11.2017 से ही शुरू हो चुकी है और खरीद जारी है। किसी भी सरकारी समिति/संघ पर किसान अपने धान की बिक्री कर सकते हैं।
मंडी समिति अकबरपुर से मिली जानकारी के अनुसार
मंडी समिति अम्बेडकर नगर (अकबरपुर) द्वारा के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि धान की खरीद सभी केंद्रों पर जारी है परन्तु कुटाई के बाद निकलने वाले चावल का प्रतिशत कम आने की वजह से धान कुटाई करने वाले राइस मिलर धान की कुटाई करने वाले राइस मिलर धान की कुटाई करने को तैयार नही हो रहे इसीलिए धान का क़य धीमी गति से हो रहा है उन्होने बताया कि राइस मिल सरकारी मानक के अनुसार चावल दे पाने मे असमर्थ है यह समस्या धान की खरीद मे रोडा़ डाल रहा है उन्होने यह बताया कि राइस मिलर द्दारा की गई कुटाई मे 40 पतिशत तक ही शुद चावल मिल पा रहा है

Share This News