नाग देव क्रिकेट प्रतियोगिता दशाई थल का नाम

 

नाग देव क्रिकेट प्रतियोगिता दशाई थल का नाम

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग महाविधालय के मैदान में चल रहे नाग देव क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे कॉडा बिलाडी क्लब व दशाई थल क्लब के बीच ट्रांस जीत के दशाई थल ने 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान में 224 रनों का दशई थल क्लब के लिये लश्य रखा कंण्डा क्लब की टीम ने 12 ओवर में80रन के साथ ओल आउट हो गई कॉडा क्लब के पवन कार्की को 128 रन बनाने में बैस्ट बैटस मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । वही दशाई थल क्लब की ओर से बन्टी 100 रन 10 विकेट के मैन ऑफ सीरीज व फाइनल मैच में 32 रन 5 विकेट के साथ बन्टी ने मैन अॉफ द मैच भी अपान किया दशाई थल क्लब के बैस्ट बालर प्रदीप रहे नाग देव क्रिकेट प्रतियोगिता समापन विधायक मीना गंगोला ने किया इस मौके पर उन्होने खिलाडियो को पुरूस्कार वितरित किये। कायंक्रम मे नागदेव क्रिकेच के  अध्यक्ष किरन मियान ,गोकुल गंगोला, दीपक धानिक, धीरज विष्ट,महेश पन्त मन्जू बाफिला, नीरू कार्की, कमल खाती, हरीश कोरंगा, सन्दीप कुमार, राजू उपाध्याय, विनोद डसील,उमेश डसीला , शिवराज धपोला, कमल कुमार कोहली अन्य लोग मौजूद थे!

Share This News