नाग महोत्सव का तीन दिवसीय बेरीनाग महोत्सव शुरू:-
लोक संस्कृति को बढ़ावा देगी सरकार -मीना
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलास चन्यालः––
बेरीनाग में तीन दिवसीय नाग महोत्सव शुरू हो गया है महोत्सव का उद्घाटन विधायक मीना गंगोला ने किया और कहा कि सरकार के द्वारा लोक संस्कृति को बढ़ावा देने सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है सरकार के द्वारा महोत्सवों को बढ़ावा दिया जा रहा है। महोत्सव को सरकार से मदद दिलाने की अपील की। इस मौके पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष ललित मेहरा ने तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ओर कहा कि महोत्सव में खेलकूद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया किया जायेगा।इसे पूर्व विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा महिलाओं के द्वारा बेरीनाग मंदिर से नगर में कलश यात्रा और झांकी निकाली। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष दल बहादुर सिंह बाफिला,गोकुल गंगोला,जीवन धानिक,देब सिंह गैड़ा,जीवन पंत,इन्द्र धानिक,गोविन्द सिंह,अमित पाठक,किशन शाह,जीवन पाठक,सुरेन्द्र ग्वासीकोटी,महेश पंत,राजीव शर्मा,उमेश डसीला,दीपक,प्रदीप,जगदीश,गंगा आर्या,मंजू बाफिला,नीरू कार्की सहित आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन कै.दीवान सिंह बल्दिया,गोविन्द भंडारी ने संयुक्त रूप से किया।थानाध्यक्ष बलंवत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था।रात में स्टार नाइट प्रहलाद मेहरा के द्वारा आयोजित की जायेगी।
गुरूकल के बच्चों परम्परागत झांकी से मनमोहा म
बेरीनाग।महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर नगर विभिन्न स्कूलों के द्वारा रंगरंग झांकी निकाली गई। वही गुरूकुल पब्लिक स्कूल के बच्चों परम्परागत जातर,ओखली मोसला,सूपा,डलिया सहित अन्य दुलर्भ चीजों को झांकी निकाली जिससे लोगों जमकर सराहा।
Post Views: 1,141