नायल में सड़क आने से लोगों में खुशी.. विधायक का आभार जताया…..
गणाई गंगोली न्यूज लाईव संवाददाता दीन दयाल उपाध्याय:—
गणाई गंगोली-पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के नायल गाँव में 1किमी0 तक सड़क आने से गाँव के लोगों में खुशी है..जिस मौके पर आज लाखतोली के ग्राम प्रधान श्री महेश कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता श्री देवेंद्र मेहता ने मिठाई बांटी….नायल की सड़क नरवाघोल होते हुए सलिया तक पहुँच चुकी है…जिस पर समस्त क्षेत्रवासियों ने गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की विधायक माननीया श्रीमती मीना गंगोला व वरिष्ठ कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी श्री गोकुल गंगोला का आभार प्रकट किया…..