निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू
न्यूज लाईव रिपोटर अभिषेक कुमार गोड:–
अकबरपुर तहसील परिसर में की गई बैरीकेटिंग पहले दिन 275 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। नामांकन के पहले दिन केवल नामांकन पत्रों की खरीद की गई। नामांकन के लिए तहसील परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई थी तथा जन सामान्य को तलाशी के बाद ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। पहले दिन कुल 275 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई । जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए 29 तथा सभासद पद के लिए 246 नामांकन पत्र खरीदे गये। अध्यक्ष पद के 5 व सभासदों के कुल 108 पदों के लिए चुनाव हो रहे है ं। अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र से नामांकन पत्रों की सर्वाधिक खरीद की गई। यहां अध्यक्ष पद के 9 व सभासद पद के लिए 130 पर्चे खरीदे गये। जलालपुर में अध्यक्ष पद के लिए चार व सभासद पद के लिए 10 नामांकन पत्रों की विक्री हुई। इल्तिफातंगंज में अध्यक्ष पद के लिए 5 सभासद पद के लिए 29 नामांकन पत्र खरीदे गये। टाण्डा में अध्यक्ष पद के लिए 11 व सभासद पद के लिए 67 नामांकन पत्र बिके। किछौछा में अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्र की खरीद नही हुई जबकि 17 वार्डां के सभासदों के लिए 10 नामांकन पत्र खरीदे गये।