निकाय चुनाव के नामांकन 8 स्थानों पर आज से प्रारंभ

मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकर:–
नगर निगम मथुरा के महापौर/पार्षद, नगर पालिका कोसीकलां व नगर पंचायतों के अध्यक्ष/ सदस्य पदों के सामान्य निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराने के लिए नामांकन स्थलों को 8 सेक्टरों में बांटा गया है। इन सभी नामांकन स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बुधवार से नामांकन प्रारंभ हो जाएंगे।
पहला सेक्टर मेन गेट कलक्ट्रेट का है। यहां मजिस्ट्रेट के तौर पर सहायक भूलेख अधिकारी वृषभान सिंह राठौर को तैनात किया गया है। कलक्ट्रेट प्रांगण में डिप्टी कलक्टर हरिशंकर यादव को तैनात किया गया है। इसी प्रकार टैंक चौराहा पर डिप्टी कलक्टर उपमा पांडेय को तैनात किया गया है। उक्त तीनों मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नामांकन से संबधित क्षेत्र हैं। तहसील सदर प्रांगण में एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह को तैनात किया गया है। यहां नगर पंचायत फरह के नामांकन होंगे। विकास खंड कार्यालय परिसर गोवर्धन में एसडीएम डीपी सिंह को तैनात किया गया है। यहां नगर पंचायत गोवर्धन, राधाकुंड, बरसाना और सौंख के नामांकन होंगे।
तहसील कार्यालय परिसर महावन में एसडीएम गरिमा सिंह को तैनात किया गया है। यहां नगर पंचायत बल्देव, महावन एवं गोकुल के नामांकन होंगे। तहसील कार्यालय परिसर छाता में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ.राजेंद्र पैंसिया को तैनात किया गया है। यहां नगर पालिका परिषद कोसीकलां, नगर पंचायत छाता, चौमुहां व नंदगांव को नामांकन होंगे। तहसील कार्यालय परिसर मांट में एसडीएम मांट को तैनात किया गया है। यहां नगर पंचायत राया एवं बाजना के लिए नामांकन होंगे।
आज से प्रारंभ होंगे नामांकन
बुधवार से नगर निगम मथुरा के महापौर/पार्षद, नगर पालिका कोसीकलां और नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पदों के सामान्य निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराने के लिए नामांकन प्रारंभ हो जाएंगे। कलक्ट्रेट समेत अन्य स्थानों पर सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। नामांकन जमा करने वाले अधिकारियों को पूर्व में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
कलक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग लगाई
कलक्ट्रेट परिसर में नगर निगम मथुरा वृंदावन के महापौर/मेयर और पार्षद पदों के चुनाव के लिए नामांकन होगा। दूसरी ओर कलक्ट्रेट में कर्मचारियों के कार्यालयों व अधिवक्ताओं के चैंबरों को देखते हुए बेरीकेडिंग करा दी गई है। यह बेरीकेडिंग इस प्रकार से बनाई गई है कि नामांकन करने वाले आवेदक बल्लियों से बने गलियारे से होकर ही नामांकन जमा करने वाले कक्ष तक पहुंचेंगे।
117 पंपों पर मिलेगा पेट्रोल-डीजल
जनपद के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में निर्वाचन के कार्यों में लगे वाहनों को पेट्रोल-डीजल के लिए 117 पेट्रोल पंपों को चयनित किया गया है। इन पंपों पर 5 हजार लीटर डीजल और 2 हजार लीटर पेट्रोल निर्वाचन में लगे वाहनों को आरक्षित कर दिया गया है। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने डीएसओ राघवेंद्र कुमार को वाहनों के लिए कूपन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट नामांकन स्थल पर कानून-एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से उत्तरदाई होंगे।
-अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी
Share This News