निकाय चुनाव में तीन नगर पालिकाओं व दो नगर पंचायतों में 65.18 प्रतिशत हुआ मतदान सबसे ज्यादा नगर पंचायत इल्तिफातगंज में 68 प्रतिशत हुआ मतदान

सबसे कम टाण्डा में 63 प्रतिशत हुआ मतदान
अकबरपुर में 63.50, जलालपुर में 64.50 व किछौछा में 66.90 प्रतिशत हुआ मतदान
सुबह से ही लाइन में लगे रहे मतदाता

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमारगोड
अम्बेडकर नगर , निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में मतदाता सुबह से ही मतदान करते नजर आये । तीन नगर पालिकाओं व दो नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासदों के लिए हो रहे चुनाव में मतदान का कार्य सुबह साढे सात बजे प्रारम्भ हो गया। सुबह साढ़े नौ बजे तक जिले में 12 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अकबरपुर व टाण्डा नगर पालिका में साढ़े 11 प्रतिशत तथा जलालपुर, किछौछा व इल्तिफातगंज में 12 – 12 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 12 बजे तक मतदान का यह प्रतिशत बढ़कर 29 प्रतिशत पर पंहुच गया। अपरान्ह डेढ बजे तक मतदान का प्रतिशत 40 को पार कर गया था। इस समय तक सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत जलालपुर व इल्तिफातगंज में 43 प्रतिशत रिकार्ड किया गया जबकि सबसे कम मतदान 33 प्रतिशत अकबरपुर में हुआ था। टाण्डा में 40 व किछौछा में 42.50 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान प्रतिशत को देखने से स्पष्ट है कि मतदान की गति काफी धीमी चल रही थी। अपरान्ह साढे़ तीन बजे तक जिले में 53.20 प्रतिशत मतदान हो चुका था, इनमें अकबरपुर मे 52 प्रतिशत, जलालपुर में 54 प्रतिशत, इल्तिफातगंज मे 59 तथा टाण्डा व किछौछा में 50.50 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ था। मतदान सम्पन्न होने के बाद सबसे ज्यादा मतदान नगर पंचायत इल्तिफातगंज का रहा। यहां 68 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे नम्बर पर अशरफपुर किछौछा रहा जहां 66.90 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जलालपुर में 64.50 प्रतिशत मतदान, अकबरपुर में 63.50 व टाण्डा में 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार पयोग किया है

Share This News